Sambhal

Oct 22 2023, 20:19

इस वर्ष भी बोर्ड के वार्षिकोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर हुई चर्चा

संभल । चंदौसी में हिंदू पर्सनल लॉ बोर्ड के तत्वाधान में घंटाघर स्थित सनातन धर्म पुस्तकालय में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी बोर्ड के वार्षिकोत्सव को भव्य रूप से मनाने को लेकर चर्चा हुई।जो कि सनातन धर्म को समर्पित रहेगा। जिसमें सनातन धर्म के साथ-साथ अन्य धर्म के प्रतिनिधियों को भी बुलाया जाएगा। एवं चार धाम की यात्रा पूरी करने वाले तीर्थ यात्रियों को सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम की तिथि एवं अतिथियों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई । कार्यक्रम के अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष कृष्ण औतार गुप्ता ने सभी सदस्यों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा संस्था में मेहनत एवं निष्ठा पूर्वक कार्य करने की अपील की । संचालन नगर महामंत्री डॉ योगेंद्र मोहन शास्त्री ने किया ।इस दौरान कृष्ण गोपाल मंगलम, विनय अग्रवाल,केजी गुप्ता,डॉ टीएस पाल,मनोज तिवारी, विवेक कुमार चौधरी, बृजेश सिंह चौहान, योगेंद्र कुमार शर्मा, हरीश कठेरिया,सूर्यजीत सिंह,विपिन कुमार, अरुण सक्सेना,एसएन शर्मा, रमेश चंद्र वार्ष्णेयन,जगदीश चंद्र राणा,अखिलेश कुमार सक्सेना,शिवओम अग्रवाल, डॉ जयशंकर दुबे, सुभाष चंद्र भोलेनाथ, अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 22 2023, 18:10

चंदौसी कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला, थाने के अंदर ब्लेड से किया हमला

संभल।जनपद संभल में एक फरियादी ने कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार कोतवाली परिषद में जनसुनवाई कर रहे थे इस दौरान एक शख्स पहुंचा और उसने अचानक कोतवाली प्रभारी पर ब्लेड से हमला कर दिया।

कोतवाली प्रभारी के चेहरे पर गंभीर घाव आया है अहमदाबाद को मौके से ही पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। थाने में हुई इस घटना के आरोपी की शिनाख्त हो गई है।

हमलावर युवक ग्राम कैथल का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

Sambhal

Oct 22 2023, 18:09

चंदौसी कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला, थाने के अंदर ब्लेड से किया हमला

संभल।जनपद संभल में एक फरियादी ने कोतवाली में घुसकर कोतवाली प्रभारी पर जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

चंदौसी कोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह पंवार कोतवाली परिषद में जनसुनवाई कर रहे थे इस दौरान एक शख्स पहुंचा और उसने अचानक कोतवाली प्रभारी पर ब्लेड से हमला कर दिया।

कोतवाली प्रभारी के चेहरे पर गंभीर घाव आया है अहमदाबाद को मौके से ही पुलिस कर्मियों ने पकड़ लिया। थाने में हुई इस घटना के आरोपी की शिनाख्त हो गई है।

हमलावर युवक ग्राम कैथल का रहने वाला बताया जा रहा है पुलिस उसकी जानकारी जुटाने में जुटी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है।

Sambhal

Oct 21 2023, 13:26

*"पुलिस स्मृति दिवस" पर शहीद हुए पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धाजंलि*

आज पुलिस लाइन बहजोई में "पुलिस स्मृति दिवस" के अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कर्तव्य पथ पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जनपद में शहीद हुए पुलिस कर्मियों को पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा सलामी देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी तथा शहीद पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगणों के बलिदान की याद में मौन रखा गया।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक श्री श्रीश्चंद, समस्त क्षेत्राधिकारीगण, आदि अन्य समस्त थानों व इकाइयों के अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा भी शहीद पुलिसकर्मियों को पुष्प अर्पित कर नमन किया गया।

Sambhal

Oct 20 2023, 16:43

*घर पर वोट चेतना जागृति को लेकर वोट बढ़ाने पर दिया गया जोर*

सम्भल । चंदौसी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी ने मंडल बनिया खेड़ा के गांव अकबरपुर चितोरी के ग्राम प्रधान सुरेंद्र सिंह के घर पर वोट चेतना जागृति को लेकर वोट बढ़ाने के संबंध में बैठक का आयोजन किया। और कार्यकर्ताओं को वोट बड़ाने के विषय में बताया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कोषाध्यक्ष अंकित जैन ने बताया कि हमारी पार्टी सबका साथ सबका विकास को लेकर कार्य करती है। जितना विकास भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हुआ उतना किसी भी सरकार में नहीं हुआ। हम सभी को साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं।जो व्यक्ति 18 बर्ष के हो रहे हैं वो अपने बी0 एल0 ओ0 से संपर्क कर अपना वोट अवश्य बनवाएं।

इसके उपरांत पूर्व विधान परिषद सदस्य चंद्रपाल सिंह उर्फ पप्पू चौधरी ने अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि विपक्षी पार्टियों ने जनता में भ्रम फैला रखा है कि भारतीय जनता पार्टी संविधान बदल देगी मगर वास्तविकता देखी जाए तो वो भिन्न है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी द्वारा निर्मित भारतीय संविधान का सर्वाधिक सम्मान यदि कोई पार्टी करती है तो सिर्फ भारतीय जनता पार्टी है। चंद्रपाल सिंह ने कहा कि वो राजनैतिक पार्टियां संविधान की दुहाई दे रही हैं जिनकी पार्टी में खुद ही संविधान नहीं। अधिकतर राजनैतिक पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष एक ही परिवार के व्यक्ति बनते आ रहे हैं। इन पार्टियों में कोई भी बाहरी व्यक्ति या पार्टी का आम कार्यकर्ता पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष कभी नहीं बनता और न हि भविष्य में अपनी मेहनत और लगन के बल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने की सोच सकता है। भारतीय जनता पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसमे एक आम कार्यकर्ता अपनी मेहनत के बल पर राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है और बनते भी आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी सभी कार्यकर्ताओं को उनकी योग्यता, योगदान और परिश्रम के आधार पर आगे बढ़ने का भरपूर अवसर प्रदान करती है।

यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता सूची में निरंतर वृद्धि होती जा रही है।आगे इसी क्रम में चंद्रपाल सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता को गणेश जी की तरह होना चाहिये। कान बड़े होने चाहिये ताकि समस्त जनता की बात सुन सके। आंखें छोटी होनी चाहिये ताकि केवल अपने लक्ष्य पर निगाहें टिका सके। पेट बड़ा होना चाहिये ताकि सभी की बात सुनकर हजम कर सके। किसी की बात को इधर से उधर न करे ताकि लड़ाई-झगड़े की स्थिति न बने। आगे चंद्रपाल सिंह ने बताया कि एकता में बल होता है। जब हम सब एक होंगे तभी किसी बुराई का विरोध कर सकेंगे। बुरी शक्तियां एकता से ही घबराती हैं।

इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए मंडल अध्यक्ष बनियाखेड़ा गिरिराज मौर्या ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि 29 अक्टूबर को दिन में 11 बजे परम आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का मन की बात का कार्यक्रम है। सभी लोग इस कार्यक्रम को देख व सुन कर मोदी जी के अमृततुल्य विचारों का अनुसरण करने का प्रयास करें। इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओ को बैठक में आने के लिये धन्यवाद देते हुए गिरिराज मौर्या ने बैठक का समापन किया।

बैठक में पूर्व जिला महामंत्री चंद्रपाल चौहान, मंडल अध्यक्ष गिरिराज किशोर मौर्य, मंडल महामंत्री रामजी तोमर, कुंवरपाल सिंह कठेरिया, बॉबी, सुनील यादव, नरेश मौर्य, धर्मेंद्र, बाबूराम मौर्य और अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Sambhal

Oct 20 2023, 10:57

*पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का किया निरीक्षण*

सम्भल । पुलिस अधीक्षक संभल कुलदीप सिंह गुनावत द्वारा साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पर परेड की सलामी लेकर परेड का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात् अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए ड्रिल करायी गयी। इसके उपरान्त महोदय द्वारा महिला थाना का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।

साप्ताहिक परेड के दौरान पी0आर0वी0 112 के जवानों को घटना स्थल सुरक्षित करने हेतु अभ्यास कराया गया । जनपद में किसी भी स्थान पर घटना होने पर सम्बन्धित पी0आर0वी0 112 द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घटना स्थल को किस प्रकार सुरक्षित करना है इस सम्बन्ध में जानकारी दी गयी। दंगा नियंत्रण उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

तत्तपश्चात पुलिस लाइन की विभिन्न शाखाओं, बालीबाल ग्राउण्ड, डॉग स्काड, भोजनालय, यूपी 112 कार्यालय का निरीक्षण किया गया व पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की गयी । तत्पश्चात महोदय द्वारा अर्दली रूप कर विभिन्न रजिस्टरों व अभिलेखों को चेक करते हुए सम्बन्धित को अभिलेखों को अद्यतन रखने लिए निर्देश दिए गयें। उक्त परेड व निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी बहजोई महोदय, प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

Sambhal

Oct 19 2023, 17:30

*महिला मोर्चा के द्वारा नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित किये जाने के पर किया गया सम्मेलन*

सम्भल । आज संभल की विधानसभा गुन्नौर में स्थित लोहिया कान्वेंट स्कूल में महिला मोर्चा के द्वारा नारी शक्ति बंधन अधिनियम पारित किये जाने के पर सम्मेलन किया गया सम्मेलन में मुख्य अतिथि डॉ सरोजिनी अग्रवाल उपस्थित रही । डॉक्टर सरोजनी अग्रवाल ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा यह सदन महिला को सशक्त बनाने के लिए माननीय प्रधानमंत्री से नरेंद्र मोदी जी के निरंतर प्रयासों के लिए उनका हृदय की गहराई से धन्यवाद देता है ।

प्रधानमंत्री को महिलाओं के आरक्षण हेतु कानून लाने पर बधाई देता है भाजपा जिला अध्यक्ष चौधरी हरेंद्र सिंह जी ने महिलाओं को सशक्त होने के लिए कहा पूर्व विधायक अजीत उर्फ राजू जी ने नारी शक्ति वंधन अधिनियम बिल पारित होने पर मोदी जी का धन्यवाद करते हुए कहा उनके नेतृत्व में देश इसी प्रकार अनवरत प्रगति करता रहेगा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गीता शर्मा ने महिला आरक्षण कानून के समर्थन में प्रधानमंत्री को बधाई दी।

कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष अनामिका यादव ने सदन में बहनों को केन्द्र से चल रही योजनाओं की जानकारी दी कार्यक्रम कि अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा राखी सिरोही ने की संचालन मोक्षिका शर्मा ने किया कार्यक्रम मे जिला मंत्री कुमोद वार्ष्णेय खुशबू प्रजापति सर्वेस दिवाकर निलेश यादव पूनम शर्मा सरोज विमलेश अनुष्का भारत सिंह यादव जूलियस विनय शर्मा शिखर गोयल कमल कुमार कमल प्रशांत अग्रवाल अखिलेश अग्रवाल जी सीमा गुप्ता इंद्रावती बरखा जी , रजनी , सुनीता देवी आदि उपस्थित रहे।

Sambhal

Oct 19 2023, 08:10

*सोत नदी में जा रहा मीट फैक्ट्री का पानी, किसानों ने की शिकायत, 350 से जगह काटे जा रहे 1600 पशु*

संभल। मुरादाबाद मार्ग स्थित इंडियन मीट फैक्ट्री में नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। लाइसेंस 350 पशुओं का कटान का था, लेकिन ऑफलाइन 700 की एनओसी करके फ़र्ज़ी तरीके से बढ़कर काटे जा रहे जानवर। सबसे बड़ा सवाल यह है कि नियमों के खिलाफ कटान किसके इशारे पर हो रहा । इतने बड़ी अनियमितताओं के लिए क्या पशुपालन, पुलिस व प्रदूषण विभाग का कोई अफसर जिम्मेदार नहीं है।

बताते चले कि मानकों की अनदेखी के चलते दो मीट फैक्ट्री अल फलाह ओर अल रहमान को बंद कर दिया गया हैं। प्रदूषण विभाग ने फ़र्ज़ी तरीके से 350 से 700 की एनओसी कराने और मानकों की अनदेखी के चलते इंडियन मीट फैक्ट्री को 6 अक्टूबर को नोटिस दिया और 15 दिन का समय के अंदर जबाब मांगा हैं। इससे मीट फैक्ट्री के मालिकों में हड़कंप मचा हैं।

सूत्रों की माने तो इंडियन मीट फैक्ट्री में प्रतिदिन 1500 पशुओं का काटा जा रहा हैं। प्रदूषण विभाग इसकी पड़ताल के लिए रात में जाकर चेकिंग करे तो सच्चाई मालूम हो जाएगी। सीसीटीवी कैमरे देखने पर पूरी जानकारी होगी। रातभर इंडियन फैक्ट्री में पशुओं को काटा जाता हैं।

सूत्रों से जानकारी मिली कि कुछ दिन पहले इंडियन मीट फैक्ट्री के खून का पानी सोत नदी में छोड़ा गया था। जिसे लेकर किसान भी परेशान है, इसकी कई बार शिकायत कर चुके है, इसके बाद भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते किसानों व फैक्ट्री आसपास रहने वाले लोगों में रोष व्याप्त है।

Sambhal

Oct 19 2023, 08:09

*ग्राहक पंचायत लोक संगठन-प्रान्त प्रचारक संपूर्ण अर्थ जगत का चिंतन करने वाला पहला संगठन*

सम्भल। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक अनिलजी ने कहा ग्राहकों की समस्याओं पर कार्य करने वाले पहले भी थे परंतु ग्राहकों को लेकर संपूर्ण अर्थ जगत का चिंतन करने वाला ग्राहक पंचायत पहला संगठन है ग्राहकों की समस्याओं को लेकर ग्राहक पंचायत में कई कार्य किए हैं उन्हें देखते हुए हम इसे स्वर्ण जयंती वर्ष के स्थान पर स्वर्णिम वर्ष कह सकते हैं । संघ के मेरठ प्रांत प्रचारकने संभल के विक्रम पैलेस स्थित सभागार में आयोजित अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण जयंती वर्ष के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे ।

इस समारोह में देश में ग्राहकों के लिए कार्य करने वाले इस संगठन के जिले भर के लगभग लगभग 500 कार्यकर्ता शामिल हुए कार्यक्रम में कार्यक्रम में डॉ विपिन गुप्ता प्रांत अध्यक्ष प्रांत प्रमुख नरेंद्र शर्मा कार्यक्रम संयोजक कपिल सिंगल स्वागत समिति समारोह प्रांत प्रमुख, संगठन मंत्री भूपेश त्यागी, प्रचार प्रसार समिति के प्रांत प्रमुख गुलशन जी विभाग प्रचारक संभल अतुल कुमार, विभाग कार्यवाह छत्रपाल, जिला प्रचारक नीरज उपभोक्ता मामलों के वरिष्ठ अधिवक्ता देवेंद्र वार्ष्णेय भी मौजूद रहे ।प्रांत प्रचारक अनिल जी ने कहा कि संगठन ने शासन को भी ग्राहक का कार्य करने में महत्वपूर्ण सहयोग दिया है ग्राहक दर्शन देना,उसे अनुभव की कसौटी पर परख कर समाज में ले जाना आसान कार्य नहीं है परंतु ग्राहक पंचायत ने कर दिखाया है संपूर्ण समाज ग्राहक है ग्राहक आंदोलन की आयु नहीं होती क्योंकि समाज में सदैव ग्राहक रहने वाले हैं।

प्रांत प्रचारक अनिल ने कहा कि संगठन को समय-समय पर अपने कार्यों का सिंघावलोकन करते रहना चाहिए उन्होंने कहा कि ग्राहक पंचायत शासन प्रशासन से बात करते समय अंग्रेजी शब्दों का भी प्रयोग करती होगी अंग्रेजी में कंज्यूमर शब्द आता है इसका मतलब होता है खाना,कंज्यूम आवश्यक नहीं व्यक्ति तभी है जब उसे भूख लगी हो वह रुचिकर होने पर भूख न लगने पर भी खा सकता है परंतु ग्राहक शब्द आते ही पूरा भाव बदल जाता है इसलिए ग्राहक पंचायत में ग्राहक शब्द को चुना है ग्राहक पंचायत के साथ पंचायत शब्द जुड़ा है पंचायत शब्द आते ही यह भाव हो जाता है कि समाज का पंचो में विश्वास होता है पंच निस्वार्थ भाव से कार्य करते हैं ग्राहक पंचायत लोक संगठन है अतः 75 वर्ष तक हमें अपने कार्यों को चार गुना बनाना है यह कैसे करना है यह सोचने के लिए भी यह अधिवेशन है प्रान्त प्रचारक ने कहा की पूरा समाज ग्राहक है हमारा कार्य क्षेत्र संपूर्ण समाज है जब तक हम समाज व्यापी नहीं होते हमें अपने कार्यों का समुचित लाभ नहीं मिलेगा।

देवेंद्र जी: 1-संरक्षकगण-देवेंद्र वार्ष्णेय एडवोकेट, विनोद अग्रवाल,महावीर प्रसाद पेट्रोल पंप वाले,हरिओम गंभीर

2-जिला अध्यक्ष-सुधीर गर्ग उर्फ़ गुड्डू

3-जिला उपाध्यक्ष- सुशील कुमार वार्ष्णेय, हिर्देश यादव अभिषेक अग्रवाल,अंकित वार्ष्णेय

4-जिलासचिव-कुमोद वार्ष्णेय

5-सहसचिव-मुकेश कुमार बहजोई, राहुल अग्रवाल

6-कोषाध्यक्ष-टिंकू टंडन

7-जिला कार्यकारिणी सदस्य-उत्कर्ष गुप्ता, प्रशांत गुप्ता, विकास शर्मा, संतोष गुप्ता, अनुराग गुप्ता, सत्य चाहल,नवनीत वार्ष्णेय,पिंकू त्यागी, बिट्टू खुराना, राहुल वार्ष्णेय

8-प्रचार प्रसार प्रमुख-शशांक सर्राफ

9-विधि आयाम प्रमुख-अरविन्द सक्सेना

10-पर्यावरण प्रमुख-प्रज्ञाश उर्फ़ प्रिंस वार्ष्णेय

11-रोजगार सृजन प्रमुख-विशाल मोगिंया

Sambhal

Oct 18 2023, 18:09

*नारी शक्ति, नारी सुरक्षा सम्मान जागरूकता अभियान का किया गया आयोजन*

सम्भल । आज जनपद संभल की विधानसभा चंदौसी के महाजन मौहल्ले में शीर्ष संगठन के निर्देश अनुसार भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह उर्फ रिंकू एवं महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष राखी सिरोही के नेतृत्व में अपनी साथी बहनों के साथ चंदौसी नगर मंडल में नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित कियें जाने पर बूथ यात्रा निकाल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया।

भाजपा महिला मोर्चा की पदाधिकारियों द्वारा नारी शक्ति, नारी सुरक्षा सम्मान जागरुकता अभियान का आयोजन किया गया । जिसमें जिला मीडिया प्रभारी आशा गोस्वामी ने नारी की सुरक्षा,नारी के सम्मान, नारी की समस्याओ के निवारण के लिए महिलाओं को मोदी जी की विभिन्न योजनाओं के बारे में अवगत कराया ।

इस अवसर पर आशा गोस्वामी,नीलम अरोरा, रेखा सैनी, आभा रानी, कृष्णा शर्मा, राधा, सीमा अग्रवाल, भावना गुप्ता, शालू , नेहा चौधरी, योगेश, रानी, संगीता गौतम, आरती, नंदिनी, रिनी अग्रवाल,किरन अग्रवाल, निष्ठा, शिवानी रेशमा आदि उपस्थित रहीं।